पहली बार पाकिस्तान की धरती पर PM मोदी ने रखा कदम, पाक PM से की डेढ़ घंटे मुलाकात, Exclusive Pictures
लाहौर : एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम पहली बार पाकिस्तान दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी का विमान काबुल से रवाना होकर सीधे लाहौर एयरपोर्ट पर पहुंचा। वह काबुल से सीधे लाहौर पहुंचे हैं। शाम 4.52 बजे पीएम मोदी का विमान लाहौर हवाई अड्डे पर उतरा जहां उनकी अगवानी के लिए पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ एयरपोर्ट पर मौजूद थे। नवाज शरीफ ने गले लगकर पीएम मोदी का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर ही पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद पीएम मोदी नवाज शरीफ के साथ चॉपर से उनके घर पहुंचे। अफगानिस्तान से अचानक पाकिस्तान पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने जहां एक तरफ सभी को हैरत में डाल दिया तो वहीं दूसरी तरफ मोदी की
इस आगवानी में पाक पीएम नवाज शरीफ ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी। पीएम मोदी के
आने की खबर पाकर लाहौर एयरपोर्ट पर पहुंचे नवाज शरीफ मोदी के वहां पर कदम
रखते ही सबसे पहले एक दूसरे से गले मिले। उसके बाद दोनों लाहौर में नवाज शरीफ के चॉपर में बैठकर शरीफ की नातिन के
निकाह में शामिल होने उनके पैतृक गांव जट्टी उमरा रवाना हो गए। मोदी वहां
पर करीब डेढ़ घंटे तक रुके और शरीफ से बातचीत की। सभी से मुलाकातों के बाद
मोदी लाहौर एयरपोर्ट के लिए वापस निकल गए। पीएम नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को अचानक पाकिस्तान पहुंचने की कहानी क्या है? असल में मोदी ने सुबह पाक पीएम नवाज शरीफ को फोन कर बर्थ-डे विश किया। नवाज ने उनसे काबुल से लौटते वक्त लाहौर में लंच करने को कहा। मोदी ने यह गुजारिश मान ली। दिलचस्प बात यह है कि इंडस्ट्रियलिस्ट सज्जन जिंदल भी लाहौर में हैं। मोदी-नवाज की पहले हुई दो मुलाकातों में भी जिंदल का रोल रहा है।
Post a Comment