पत्रकार संजय विश्वास-आशीष बान्तवा की नेपाली पुस्तक का लोकार्पण
दार्जिलिंग : पत्रकार संजय विश्वास और आशीष बान्तवा द्वारा लिखित ‘दार्जिलिंग पहाड़ का विगत अनि हिजो आज का केही झलकहरू...‘ नेपाली पुस्तक का लोकार्पण किया गया। दार्जिलिंग टेलीविजन स्टूडियो में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस पुस्तक का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार रबिन गिरि ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में बरिष्ठ पत्रकार अमिताभ बनर्जी उपस्थित थे। इस अवसर पर दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड के सचिव प्रणव छेत्री, दार्जिलिंग टेलीविजन के निदेशक अदित्य राय आदि उपस्थित थे। समारोह को सम्बोधित करते हुये प्रमुख अतिथि अमिताभ बनर्जी ने कहा कि पहाड़ पर इस प्रकार के पुस्तकों के लेखन की आवश्यकता है। समारोह को प्रणव छेत्री,मोहन लामा आदि ने भी संबोधित किया।


Post a Comment