PM मोदी की अपील को दरकिनार कर GTA प्रमुख विमल गुरुंग फिर पद यात्रा पर निकले
दार्जिलिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर गोरखालैंड जनजागरण पद यात्रा स्थगित करने का एलान करने वाले जीटीए प्रमुख विमल गुरुंग एक बार फिर पद यात्रा पर निकल गए हैं। गुरुवार को विमल ने नौ हजार किमी की यात्रा का लक्ष्य रखकर अपनी पत्नी एवं जीटीए के स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी सभासद आशा गुरुंग के निर्वाचन क्षेत्र से अपनी यात्रा की शुरुआत की। यात्रा की शुरुआत दार्जिलिंग नगरपालिका के वार्ड नंबर 28 से हुई। जीटीए प्रमुख सिंहमारी पहुंचे और जनता की समस्याएं सुनी। हालांकि यह विधानसभा चुनावों को देखते हुए की जा रही यात्रा बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार वे शुक्रवार को वार्ड नंबर 27 का भ्रमण करेंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जीटीए प्रमुख विमल गुरुंग ने कालिम्पोंग के डम्बर चौक से गोरखालैंड जनजागरण पद यात्रा शुरू की थी। इसी बीच 17 से 18 दिसंबर तक नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर गोजमुमो के धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के बाद विमल ने उनकी अपील पर पद यात्रा स्थगित करने का एलान किया था।


Post a Comment