39 GTC : थल सेना का हिस्सा बने 327 गोरखा जवान, ली देश की रक्षा करने की शपथ
वाराणसी। 42 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद यहां 327 गोरखा जवान थल सेना का हिस्सा बन गए। शनिवार को 39 जीटीसी के खेल मैदान में आयोजित पासिंग आउट परेड में गोरखा जवानों को गीता पर हाथ रखकर देश की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई। जवानों को उनका परंपरागत हथियार खुकरी भेंट किया गया। 39 जीटीसी के ब्रिगेडियर एसए रहमान ने परेड की सलामी लेने के बाद जवानों को शानदार परेड के लिए बधाई दी। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम के साथ ही शिक्षा के स्तर को भी बरकरार रखना होगा। परेड में सेना के अफसरों के अलावा एनसीसी कैडेट और स्कूल के बच्चे भी शामिल थे। प्रशिक्षण के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किया गया। विष्णु थापा को बेस्ट इन टैक्टिक्स, निशांत को बेस्ट इन फायरिंग, विजय थापा को बेस्ट इन ड्रिल समेत आठ जवानों को पुरस्कृत किया गया।



Post a Comment