Header Ads

गोरखा समुदाय की धमकी, मैच करवाया तो उखाड़ देंगे धर्मशाला की पिच, निकालेंगे रोष रैली


धर्मशाला। धर्मशाला में 19 मार्च को प्रस्तावित भारत-पाक टी-20 क्रिकेट मैच के विरोध में अब गोरखा समुदाय भी कूद गया है। सोमवार को धर्मशाला में गोरखा समुदाय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को मैच रद्द करने के लिए ज्ञापन भेजा। गोरखा कल्याण बोर्ड के निदेशक अरुण बिष्ट ने मैच को लेकर कड़ा विरोध जताया। बिष्ट ने कहा कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पाक समर्थित प्रशंसकों के पाक जिंदाबाद के नारे कभी बर्दाश्त नहीं होंगे। मैच के विरोध पर चार मार्च को धर्मशाला शहर में काले झंडों के साथ रोष रैली निकाली जाएगी। अगर फिर भी मैच को रद्द करने पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो 19 मार्च को स्टेडियम की पिच को उखाड़ने पर मजबूर होंगे। बिष्ट कहा कि वीर भूमि हिमाचल के नौजवान दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए, ऐसे में पाकिस्तान के साथ मैच खेलना शहीदों की शहादत का अपमान है।



Powered by Blogger.