जीटीए प्रमुख विमल गुरुंग से मिले डूक्पा बुद्धिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि
दार्जिलिंग : जातीय विकास, सम्मान एवं संरक्षण को की मांग को लेकर डूक्पा बुद्धिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन, दार्जिलिंग के प्रतिनिधियों ने जीटीए प्रमुख विमल गुरुंग से मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने एसोसिएशन के अध्यक्ष तेंजिंग वांगदी डूक्पा एवं महासचिव एसएल पाल्जर द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा। जिसमें डूक्पा विकास बोर्ड के गठन एवं जाति के संरक्षण की मांग करने के साथ ही जीटीए की ओर से गागा छिरिंग डूक्पा की प्रतिमा स्थापित करने के एलान का स्वागत करते हुए गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे डूक्पा परिवारों को केंद्रीय योजना के मातहत जीटीए की हाम्रो घर योजना के तहत मकान बनवाने की मांग की गई है। ज्ञापन में घूम से सुकिया को जोड़ने वाली सड़क के किनारे एसोसिएशन की भूमि पर जीटीए की ओर से सार्वजनिक भवन बनाने की मांग भी की गई है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने कहा कि जीटीए प्रमुख ने सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
- जागरण
- जागरण


Post a Comment