लद्दाख हिमस्खलन : दूसरे गोरखा जवान रायफलमैन सुनील राई का भी शव बरामद
श्रीनगर : लद्दाख में हिमस्खलन में लापता भारतीय सेना के गोरखा जवान रायफलमैन सुनील राई का शव भी शनिवार को बरामद हो गया। गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह लद्दाख संभाग के लेह स्थित तुर्तक इलाके में सेना की एक पेट्रोलिंग पार्टी हिमस्खलन की चपेट में आ गई थी। जिसमें राइफलमैन सुनील राई बर्फ के नीचे दब गए थे, जिनका कुछ पता नहीं चल रहा था। जबकि लांस हवलदार भवन तमांग को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग तहसील के लोपशु गांव के निवासी तमांग के परिवार में उनकी पत्नी, एक छह साल की बेटी और माता-पिता हैं।
21 वर्षीय राइफलमैन सुनील राई भी पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की कलिम्पोंग तहसील के लावर सोंटूक लुंगभुंग अलगरह गांव के निवासी थे। उनके परिवार में माता-पिता और दो छोटे भाई हैं। शहीद सुनील सात दिसंबर 2013 को सेना में शामिल हुए थे। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि के बाद विमान के जरिये उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा। उत्तरी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।



Post a Comment