Xiaomi का बजट फैबलट रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च
शाओमी अपना बजट फैबलट रेडमी नोट 3 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया था। यह शाओमी का पहला सनलाइट डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है, जिसकी स्क्रीन में धूप में भी सब साफ देखा जा सकता है।
डिजाइन
इसकी बॉडी मेटल की बनी है और लुक आईफोन 6 से काफी मिलती है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
डिस्प्ले
शाओमी रेडमी नोट 3 में साढ़े 5 इंच का फुल एचडी (1080x1920p) डिस्प्ले लगा है। पिक्सल डेन्सिटी 401ppi है और प्रॉटेक्शन के लिए कॉर्निंग गरिला ग्लास 3 लगा हुआ है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप पर बेस्ड MIUI7 पर रन करता है।
प्रोसेसर
इसमें 1.8 GHz का 64 बिट स्नैपड्रैगन हेग्ज़ा-कोर प्रोसेसर लगा है। साथ में अड्रीनो 510 GPU लगाया है। चीन में लॉन्च मॉडल में 2 GHZ का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो X10 प्रोसेसर लगाया गया था।
रैम और मेमोरी
इसके दो वैरियंट्स हैं- 16 जीबी स्टोरेज, 2जीबी रैम के साथ और 32जीबी स्टोरेज, 3जीबी रैम के साथ।
कैमरा
इसका बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल है। यह क्विक फोकस के लिए PDAF से लैस है। इसका अपर्चर f/2.0 है। साथ में ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश दी गई है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है, जिसका अपर्चर f/2.0 है।
बैटरी
बड़े साइज़ और कई फीचर्स के हिसाब से इसमें दमदार बैटरी की जरूरत थी और इसे कंपनी ने पूरा भी किया है। रेडमी नोट 3 में 4050 mAh बैटरी लगाई गई है। यह क्वॉलकॉम की फ्विक चार्ज 2.0 टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है।
कनेक्टिविटी
इसकी मोटाई सिर्फ 8.65mm है, मगर वजन 164 ग्राम है। इसमें 2G, 3G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और ड्यूल सिम जैसे कनेक्टविटी ऑप्शंस हैं।
कीमत
यह सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे रंगों में लॉन्च किया गया है। 16जीबी वैरियंट की कीमत 9999 रुपये और 32जीबी वाले वैरियंट की कीमत 11,999 रुपये है।











Post a Comment