भारतीय गोरखा उपजातीय समन्वय समिति देहरादून द्वारा माँ भद्रकाली मन्दिर में विशाल भन्डारा
देहरादून : भारतीय गोरखा उपजातीय समन्वय समिति द्वारा 22 मई 2016 रविवार को श्री माँ भद्रकाली जी मन्दिर डाटकाली देहरादून में विशाल भन्डारे का आयोजन किया गया । जिसमे गोरखा उसमाज के सभी उपजातिय समितियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया। समिति के अध्यक्ष कमल कुमार राई द्वारा सभी का स्वागत एवं धन्यवाद किया गया। पहल सिंह छेत्री द्वारा मन्दिर की जानकारी दिया गया कि मन्दिर का निर्माण 1804 मे सेनानायक वीर बलभद्र कुंवर (थापा) द्वारा किया गया था। 2004 मे नेपाली भाषा समिति द्वारा इसका 200 वर्ष धूमधाम से मनाया गया था। 2014 से प्रत्येक वर्ष मई माह मे पूजा अर्चना व भन्डारे का आयोजन किया जाता है । विशेष सहयोगी कर्नल (रिटायर्ड ) डीबी थापा (अध्यक्ष भारतीय मगर समाज, देहरादून ), नर प्रसाद गुरुँग (अध्यक्ष तमुधी गुरुंग समाज), टी बी लिम्बू (अध्यक्ष देहरादून लिम्बू असोसियेशन), किरात राई संस्था, अखिल भारतीय नेपाली ब्राह्मण समिति, पुरोहितवाला जनकल्याण सोसाइटी, सबकी सहेली एवम समस्त पदाधिकारीगण समाजसेवी व स्वयंसेवी युवागण मौजूद रहे।
Post a Comment