गुरुंग समाज की 'तमु धीं देहरादून' समिति के वार्षिक आयोजन की तस्वीरें देखें
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
देहरादून। गुरुंग समाज की 'तमु धीं देहरादून' समिति ने राजधानी स्थित चंद्रबनी के राज रानी गार्डन में अपना वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर गोरखा कल्याण परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) शक्ति गुरुंग अपनी धर्मपत्नी मधु गुरुंग के साथ इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में गुरुंग समाज के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया तथा प्रतिभावान छात्रों का यश किया गया।
देहरादून। गुरुंग समाज की 'तमु धीं देहरादून' समिति ने राजधानी स्थित चंद्रबनी के राज रानी गार्डन में अपना वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर गोरखा कल्याण परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) शक्ति गुरुंग अपनी धर्मपत्नी मधु गुरुंग के साथ इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में गुरुंग समाज के प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया तथा प्रतिभावान छात्रों का यश किया गया।



















Post a Comment