Header Ads

श्रीपशुपतिनाथ नेपाली समाज, भोपाल का सफल युवक-युवती परिचय सम्मेलन, तस्वीरें देखें


वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
कमल प्रसाद घिमिरे

भोपाल। राजधानी में श्रीपशुपतिनाथ नेपाली समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मलेन कार्यक्रम में नेपाली राजदूत दीप कुमार उपाध्याय की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपाध्याय ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए भारत के साथ मैत्री पर बल देते हुए उनको सांस्कृतिक और व्यापार पर ध्यान देने की बात कहीं। उन्होंने आगे कहा कि भोपाल में जिन नेपाली समाज के लोगों ने तरक्की की है उससे अन्य समाज के लोगों को प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होंने फरवरी में नेपाल में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय इन्वेस्टर्स मीट का जिक्र करते हुए कहा कि दुनियाभर के देश नेपाल में निवेश के इच्छुक है, जिनमे भारत में रहने वाले प्रवासी नेपाली नागरिक भी है। उपाध्याय ने भविष्य में भी श्रीपशुपतिनाथ नेपाली समाज को बेहतर आयोजन के करने के लिए अग्रिम शुभकामना दी।

कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग ने भी शिरकत करते हुए नेपाल और भारत के संबंधों को सदियों पुराना बताते हुए दोनों देश को भाई-भाई बताया। नेपाली राजदूत के साथ 25 सदस्यीय व्यापारी प्रतिनिधिमंडल भी शहर आया। यह सभी एभरेष्ट चैंबर और कॉमर्स की तरफ से व्यापारिक संभावनाओं को देखने प्रदेश दौरे पर आया। इन सभी पदाधिकारियों का कार्यक्रम के दौरान सम्मान किया गया। समारोह में इंटक के अध्यक्ष आरडी त्रिपाठी, पूर्व महिला आयोग की सदस्य शशि सिन्हो, मिलिट्री अटैच ब्रिगेडियर जनरल (रिटायर्ड) अरुण घले, महेंद्र भुसाल, श्रीपशुपतिनाथ नेपाली समाज के अध्यक्ष लीलामणि पाण्डेय, व्यापारी डोलराज गैरे, विष्णु गैरे, रमेश राना, बालकृष्ण श्रेष्ठ और बालकृष्ण पांडे मौजूद रहे। लोकमणि घिमिरे ने भी कार्यक्रम के दौरान निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया।








Powered by Blogger.