Header Ads

काठमांडू में नेपाली पूंजी-निवेश शिखर सम्मेलन 2 से 3 मार्च तक, नेपाल में व्यापक संभावना


कमल प्रसाद घिमिरे
काठमांडू :
नेपाली पूंजी-निवेश शिखर सम्मेलन 2 से 3 मार्च तक नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित होगा। इस पर चीन स्थित नेपाली दूतावास ने 17 फ़रवरी को पेइचिंग में विशेष तौर पर एक संगोष्ठी आयोजित की, ताकि ज्यादा पूंजी-निवेश आकर्षित किया जा सके। संगोष्ठी में दूतावास के अधिकारियों ने नेपाल में पूंजी-निवेश के नियमों के बारे में परिचय दिया, और उपस्थित राजनीति, वाणिज्य, विद्वान व मीडिया से आए 60 से अधिक मेहमानों के साथ नेपाल में पूंजी-निवेश की संभावना पर चर्चा की। संगोष्ठी में चीन स्थित नेपाली राजदूत लीलामणि पौड्याल ने सबसे पहले लंबे समय में चीन द्वारा नेपाल को दी गयी बिना शर्त सहायता के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एक पट्टी व एक मार्ग के ढांचागत क्षेत्र के रूप में नेपाल को चीन से ऊर्जा व बुनियादी सुविधाओं के निर्माण में विभिन्न संसाधन मिल सकेंगे। उनके अनुसार नेपाल में समृद्ध प्राकृतिक संसाधन मौजूद हैं। ऊर्जा, कृषि, पर्यटन, सेवा, दूर-संचार, बुनियादी सुविधाओं के निर्माण, विनिर्माण आदि पक्षों में नेपाल की व्यापक संभावना है। 


Powered by Blogger.