Header Ads

दक्षिण कोरिया ने की साल 2018 में नेपाली श्रमिकों के काम करने का कोटा बढ़ाने की घोषणा


कमल प्रसाद घिमिरे
काठमांडू :
नेपाली मीडिया के अनुसार दक्षिण कोरिया ने वर्ष 2018 में नेपाली श्रमिकों को देश में काम करने का कोटा बढ़ाने की घोषणा की है। इस वर्ष विदेशियों के लिए रोजगार व्यवस्था की अनुमति यानी ईपीएस मिलने के बाद दक्षिण कोरिया में काम करने वाले नेपाली श्रमिकों की संख्या 3100 है। दक्षिण कोरिया सरकार ने अगले वर्ष यह कोटा 10 हजार 2 सौ तक बढ़ाने का फैसला किया। योजना के अनुसार इनमें 6 हजार 2 सौ नेपाली श्रमिक कृषि विभाग के लिए काम करेंगे और अन्य 4 हजार उत्पादन विभाग के लिए काम करेंगे। इस तरह अगले वर्ष दक्षिण कोरिया में काम करने के इच्छुक नेपाली श्रमिक इंटरनेट पर अपना नाम दर्ज करा सकेंगे और कोरियाई भाषा टेस्ट में भाग लेंगे। 


Powered by Blogger.