Header Ads

5 मार्च से देहरादून में भारत-नेपाल व्यापार मेला, दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते होंगे मजबूत


संजय मल्ल
देहरादून :
कंचनपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा भारत नेपाल व्यापार मेला और टूरिज्म उत्सव 5 मार्च से 11 मार्च 2017 उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे नेपाल गवर्नमेंट के कॉमर्स, ट्रेड, एक्सपोर्ट प्रमोश सेंटर, फेडरेशन ऑफ नेपाल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और नेपाल टूरिज्म बोर्ड की सहयोग और सभागीता होगी। मेले में नेपाल द्वारा निर्मित वस्तुओं का प्रमोशन, नेपाल के छोटे और माध्यम हस्तकला को प्रोत्साहन करके नेपाली संस्कृति, टूरिज्म, कला, साहित्य, टूर और ट्रेवल को प्रमोट किया जायेगा जिससे यहाँ भारत में उनका उत्कृष्ट कौशल ज्ञान का आदान- प्रदान और सहयोग बढ़ेगा। कांग्रेस नेता संजय मल्ल और नेत्री पूजा सुब्बा के साथ कंचनपुर उद्योग वाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष माधव प्रसाद जोशी, महासचिव दीपेन्द्र प्रकाश ,पूर्व महासचिव मदन राज पाण्डेय, सदस्य मुकेश गोयल ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट कर उनको 5 मार्च 2017 में मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करने का न्योता दिया, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया है।

Powered by Blogger.