Header Ads

मधेशी पार्टियों की मांगों को पूरा करने के लिए 9 नेपाली राजनीतिक पार्टियां रोकेंगी संविधान संशोधन


कमल प्रसाद घिमिरे
काठमांडू :
नेपाल में 9 विपक्षी दलों के गठबंधन ने उस संविधान संशोधन बिल को रोकने का फैसला किया है, जिसके जरिए मधेशी पार्टियों की मांगों को पूरा करने का प्रयास हो रहा है। सरकार ने मधेशी पार्टियों की मांगों को पूरा करने के प्रयास के तहत संविधान संशोधन बिल संसद में पेश किया है। सीपीएन-यूएमएल के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों की बैठक में यह फैसला किया गया कि अगर सरकार इस संशोधन बिल को आगे बढ़ाने का प्रयास करती है तो सदन की कार्यवाही को बाधित किया जाएगा। बहरहाल, विपक्षी गठबंधन ने यह भी कहा कि अगर चुनाव बिल और महाभियोग प्रस्ताव जैसे मुद्दों पर संसद में चर्चा होती है, तो सदन की कार्यवाही चलने दी जाएगी। बैठक में यह भी फैसला किया गया कि सत्तारूढ़ पार्टियों और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेशी फ्रंट के साथ बातचीत की जाएगी।

Powered by Blogger.