Header Ads

भाजपा नेता भूटिया ने लगाया गोदावरी थापली के पति पर गोरखा समुदाय को धमकाने का आरोप



देहरादून।  गोरखा समुदाय के लिए प्रतिष्ठा का सबब बन चुकी देहरादून की मसूरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली के पति उपेन्द्र थापली पर  भाजपा नेता टीडी भुटिया ने आरोप लगाया है कि उन्होंने मतदान के दिन और उससे पहले क्षेत्र के गोरखा समुदाय के लोगों को डराने धमकाने का काम किया था। शहर के एक होटल में पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा नेता भूटिया ने कहा कि उपेंद्र थापली ने मतदान के एक दिन पहले जोहड़ी गांव, घंघोड़ा-नई बस्ती और जैन्तनवाला के चांदमारी के बुजुर्गों और महिलाओं को अपमानित तो किया ही साथ में धमकाने का काम भी किया। भुटिया के आरोपों का सिलसिला यही नहीं थमा। उन्होंने कहा कि जब उपेंद्र थापली को लगा की मतदाताओं ने उनके विरुद्ध मतदान किया है, तो उन्होंने सरेआम गोरखा समुदाय के लोगों को धमकाते हुए कहा कि यदि गोदावरी थापली चुनाव हारी तो वह गोरखा समुदाय को भारी नुकसान पहुंचाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्रिय पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को चुनाव के दौरान और मतदान दिवस के दिन मतदाताओं को धमकाने और अपने पक्ष में खुलेआम धमकी देना लोकतंत्र पर सीधा हमला करने जैसा हैं।

इस मौके पर मौजूद ममता गुरुंग ने भी गोदावरी थापली पर आरोप लगाते हुए कहा कि  समुदाय की महिला ने अपने ही समाज की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिपणी की हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान समाज की महिलाओं का विरोध करने वाली कांग्रेस प्रत्याशी इस बार अपने समर्थन में समाज को एकजुट करने की बात कैसे कर रही है। ममता ने कहा कि इस मुद्दे को हम समाज की सहमति से चुनाव आयोग और प्रशासन के सामने लाएंगे। इस दौरान गोरखा समुदाय के राम बहादुर खत्री, बीके थापा, यशोदा देवी, अशोक प्रधान, राजीव गुरुंग, प्रेम सिंह आले, संध्या थापा, कृष्णा भंडारी, ममता गुरुंग, शमशेर सिंह थापा, सहदेव थापा, गीता गुरुंग, राजकुमारी थापा, ममता थापा, तेज कुमार खत्री, मीन बहादुर खत्री, पुष्पा क्षेत्री और मीनू क्षेत्री आदि मौजूद थे। इस मामले में गोदावरी थापली से सम्पर्क का प्रयास किया पर सम्पर्क नहीं हो सका।
Powered by Blogger.