Header Ads

नेपाल में प्रतिबंधित भारतीय 500-1000 रूपए नोटों को बदलने के लिये मजबूत होगी प्रणाली


कमल प्रसाद घिमिरे
काठमांडो :
नेपाल के केंद्रीय बैंक ने रिजर्व बैंक को आश्वस्त किया है कि वह भारत में चलन से हटाये गये 500 और 1000 रूपए का नोट बदलने हेतु आने वालों के लिये मजबूत प्रक्रिया बनाएगी और सुनिश्चित करेगी प्रणाली का दुरूपयोग नहीं हो। नेपाली बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ आम लोगों के पास रखे प्रतिबंधित भारतीय नोटों के प्रबंधन पर बातचीत के लिये रिजर्व बैंक की दो सदस्यीय टीम मंगलवार को यहां पहुंची। टीम ने प्रतिबंधित 500 और 1000 रूपए मूल्य के भारतीय नोटों को बदलने के लिये उपलब्ध सुविधा को लेकर तकनीकी पहलुओं पर नेपाल राष्ट बैंक (एनआरबी) के अधिकारियों और वाणिज्यिक बैंक के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। नेपाल का केंद्रीय बैंक एनआरबी के कार्यकारी निदेशक भीष्म राज धुंगाना ने कहा, टीम ने एनआरबी के साथ-साथ बैंक अधिकारियों के साथ चर्चा की। दल के सदस्य हमारे साथ हुई चर्चा तथा अपने अनुभव के आधार पर तकनीकी रिपोर्ट तैयार करेंगे और उसे रिजर्व बैंक को सौंपेंगे।



Powered by Blogger.