पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ दायर GTA की प्रशासनिक चार्ज की याचिका पर आज होगी सुनवाई
वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ दायर गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) की याचिका पर सुनवाई होगी। जीटीए ने अपनी याचिका में अपने प्रशासनिक चार्ज का निर्वहन करने की शक्ति देने की मांग की है। इससे पहले हुई सुनवाई में केंद्र और पश्चिम बंगाल ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को स्थगित कर दिया था। मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर की अध्यक्षता में बेंच ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है। गौरतलब है कि जीटीए सदस्य बिनय तमांग ने बीते साल सितंबर में याचिका दायर की थी। इस याचिका में जीटीए की तरफ से दार्जिलिंग जिले के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले गोरखा लोगों के अलावा अन्य समुदायों के मौलिक अधिकारों पर चिंता जताई गई थी।
Post a Comment