Header Ads

गोरखा बॉक्सर शिव थापा ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, चोट के कारण गोल्ड से चूके



वीर गोरखा न्यूज़ पोर्टल
उज़्बेकिस्तान : अर्जुन अवॉर्डी एवं भारत के स्टार गोरखा मुक्केबाज शिव थापा ने एक बार फिर देश के लिए परचम लहराया है। उज्बेकिस्तान में चल रहे हैं एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले के पहले ही राउंड में शिव थापा के आँखों के ऊपर गंभीर चोट लगने के कारण रैफरी ने मैच को रोक दिया एवं विपक्षी खिलाड़ी को इस मैच का विजेता घोषित किया। शिव थापा ने इसके साथ ही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। यह शिव थापा का लगातार तीसरा पदक है। इससे पहले भी वह एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दो पदक जीत चुके है। असम के रहने वाले शिव थापा को बेहतरीन प्रदर्शन के कारण इसी साल अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। गोरखा मूल के बॉक्सर शिव थापा के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वीर गोरखा न्यूज पोर्टल की तरफ से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं।


Powered by Blogger.