Header Ads

फेल हुई दोनों इंजनों के मरम्मत के बाद बहाल हुई दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की ट्वॉय ट्रेन परिसेवा



सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग हिमालय रेलवे के तहत चलाई जाने वाली विश्व प्रसिद्ध ट्वॉय ट्रेन के फेल हुई दोनों इंजनों के मरम्मत के बाद शनिवार से परिचालन फिर से बहाल हो गई है। डीएचआर के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ट्वॉय ट्रेन का इंजन फेल होने से गुरुवार को दार्जिलिंग से एनजेपी आने वाली ट्वॉय ट्रेन सेवा ठप थी। बताया गया कि दोनों इंजनों के मरम्मत कराने के बाद शनिवार को एनजेपी से दार्जिलिंग के बीच व दार्जिलिंग से एनजेपी बीच दोनों ओर से ट्वॉय ट्रेन परिचालीत हुई। बताया गया कि पिछले दिन ट्वॉय ट्रेन नहीं चलने से पर्यटकों का पैसा भी वापस करना पड़ा था। उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार को कर्सियांग से दार्जिलिंग तक चलने वाली ट्वॉय ट्रेन का इंजन घूम स्टेशन के नजदीक फेल हो गया था। उस ट्वॉय ट्रेन उसमें लगभग 10 से 15 पर्यटक थे। वे लगभग अपनी यात्रा पूरी कर लिए थे। वहीं दार्जिलिंग से एनजेपी के लिए लगभग 15 पर्यटक आरक्षण कराए थे। दार्जिलिंग स्टेशन पर ही उक्त ट्वॉय ट्रेन का इंजन फेल हो गया था। जिसके फल स्वरूप दार्जिलिंग-एनजेपी ट्वॉय ट्रेन सेवा रद करनी पड़ी थी। इससे आने वाले यात्रियों का पूरा पैसा रेलवे द्वारा वापस किया गया। दूसरी ओर शनिवार को एनएफ रेलवे कटिहार डिविजन के डीआरएम चंद्र प्रकाश गुप्ता ने डीएचआर का जायजा लिया।

ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 55 अंतर्गत गायाबारी व महानदी के बीच पगलाझोरा तथा तीनधरिया में हुए भू-स्खलन से डीएचआर का ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके चलते वर्ष जून 2010 से ही एनजेपी-दार्जिलिंग के बीच ट्वॉय ट्रेन परिसेवा बाधित थी। तीनधरिया व पगलाझोरा में ट्रैक का मरम्मत कराने के बाद एक जनवरी 2016 में ट्वॉय ट्रेन परिसेवा बहाल की गई थी। हालांकि दो-तीन बाद ही दो डीजल लोकोमोटिव इंजन के खराब हो जाने की वजह से यह परिसेवा सप्ताह में दोनों ओर से तीन-तीन ही कर दी गई थी। उक्त परिसेवा को पिछले महीने 28 मई से फिर से नियमित किया गया था। परिसेवा नियमित होने से पर्यटकों के अलावा टूर ऑपरेटरों द्वारा भी खुशी व्यक्त की गई थी।


Powered by Blogger.