Header Ads

GJM महासचिव रोशन गिरी ने 'गोरखालैंड स्टेट कॉउंसिल' को बताया अफवाह, संसद में आवाज उठाने की कोशिशें




वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के महासचिव रोशन गिरी ने आज सोशल मीडिया में चल रहे 'गोरखालैंड स्टेट कॉउंसिल' की चर्चाओं को महज अफवाह बताया। वीर गोरखा न्यूज पोर्टल से बात करते हुए गिरी ने कहा कि वह दिल्ली किसी कॉउंसिल के गठन में लिए नहीं आए है, बल्कि वह गोरखालैंड मुद्दे को इस बार संसद के मानसून सत्र में जोर-शोर से उठाने के किए एनडीए के सहयोगी दलों से समर्थन मांगने अपनी टीम के साथ पहुंचे है। उन्होंने आगे बताया कि उनके साथ स्टडी फोरम के स्वराज थापा, सेंट्रल कमेटी के राम मोक्तान, पीटी ओला, किशोर थापा, शंकर अधिकारी और डुआर्स से जीवन गुरुंग भी साथ है।

गिरी ने कहा कि संसद के मानसून सत्र में समर्थन के लिए कोशिश GMCC के ही बैठक में उल्लेखित किए गए एजेंडे में से एक है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी टीम यह आश्वस्त करना चाहती है कि डुआर्स और तराई का क्षेत्र भी गोरखालैंड के प्रस्तावित राज्य सीमा के अंतर्गत शामिल किया जाए।


Powered by Blogger.