बकलोह : गोरखालैंड को 30वें राज्य की मांग करते हुए हिमाचली गोरखा समाज का PM मोदी के नाम 'चिट्ठी आंदोलन' जारी
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
बकलोह : हिमाचल प्रदेश के गोरखा बहुल बकलोह में गोरखालैंड राज्य के समर्थन में सैकड़ों लोग प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नाम लगातार पत्र लिखना जारी रख रहे है। भारतीय गणतंत्र में 30वें राज्य के रूप में गोरखालैंड राज्य के गठन की अपील करते हुए सम्पूर्ण बकलोह की गोरखा जनता ने प्रधानमंत्री के नाम पाती लिखा है। गौरतलब है कि बकलोह में गोरखालैंड के समर्थन में कई कार्यक्रम के आयोजन सफलतापूर्वक किए जा चुके है। चिठ्ठी लिखने वालों में बड़े, बुजुर्ग, महिलाएं और युवाओं केर भागीदारी रहे।
समाजसेवी जितेंद सिंह राना ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखने वालों में विजय गुरुंग, पूरन सिंह थापा, सागर गुरुंग, श्रीमती मीरा थापा, सतराम रोका,कमल थापा, राजीव गुरुंग प्रमुख रहे है, इनके अलावा अन्य सैकड़ों लोगों ने भी चिट्ठियां लिखी है। हजारों की संख्या में यहाँ रहने वाले सभी गोरखा समाज के लोग दार्जिलिंग में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन और खाद्य आपूर्ति में लगातार कमी से भी खासे चिंतित है।
Post a Comment