Header Ads

बकलोह : बलिदान दिवस पर शहीद दुर्गा मल्ल समेत 9 गोरखा शहीदों की कुर्बानी को किया गया याद, SPECIAL REPORT



वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
बकलोह : देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बकलोह में आज "बलिदान दिवस" के उपलक्ष्य में आजाद हिंद फौज के वीर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल समेत क्षेत्र के 8 शहीद गोरखा वीरों के बलिदान को याद किया गया। गोरखा सभा के तत्वाधान में सभा के ही सभागार में आज सैकड़ों की संख्या में स्थानीय गोर्खाली समाज के लोग शहीद दुर्गा मल्ल समेत 8 शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद रहे।

गोरखा सभा के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट विजय गुरुंग ने जानकारी देते हुए वीर गोरखा न्यूज पोर्टल को बताया कि बकलोह में विगत कई वर्षों से शहीद दुर्गा मल्ल को श्रद्धांजलि देते हुए बलिदान दिवस मनाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि इस बलिदान दिवस पर बकलोह के गोर्खाली बहुल समाज अपने क्षेत्र के अन्य 8 गोरखा शहीदों को भी याद करते हुए उनकी कुर्बानी को सलाम करती है। इस अवसर पर कैप्टन दल बहादुर थापा, समाजसेवी जीतेंद्र सिंह राना समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

'श्याम बहादुर थापा थे आजाद हिंद फौज के प्रथम गोरखा शहीद'

गोर्खाली समाज की देश में एकमात्र इतिहासकार और लेखिका धर्मशाला की ज्योति थापा मनी ने वीर गोरखा न्यूज पोर्टल से बात करते हुए बताया कि आज मनाए जाने वाले बलिदान दिवस में शहीद दुर्गा मल्ल के अलावा अन्य गोरखा शहीद को भी याद किया जाना चाहिए, जो उनकी कुर्बानी के लिए एक बहुत अच्छा पैगाम साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि गोर्खाली समाज में बहुत कम को जानकारी है कि शहीद दुर्गा मल्ल को 25 अगस्त 1944 में अंग्रेजों द्वारा फांसी की सजा देने से पहले 1942 में ही सुभाष चंद्र बोस के आजाद हिंद फौज की तरफ से श्याम बहादुर थापा अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हुए थे। अभी तक ज्ञात इतिहास के अनुसार श्याम बहादुर थापा प्रथम गोरखा व्यक्ति थे, जो आजाद हिंद फौज के किए लड़ते हुए शहीद हुए।

बकलोह से शहीद होने वाले वीर गोरखा सैनिक

करीब 5000 की गोर्खाली आबादी वाले बकलोह का इतिहास गौरवमय गोरखाओं की कुर्बानियों से भरी पड़ी है। वीर गोरखा न्यूज पोर्टल ने बलिदान दिवस के दिन इन सभी शहीद के बारे में भी जानकारी इकट्ठी की, जो इस प्रकार है।

1. शहीद सुबेदार बब्बर सिंह शाही S/O भीम सिंह शाही (3/1 GR) - इंडो-पाक वॉर 1 नवंबर 1965

2. शहीद नायाब सुबेदार मदन सिंह भंडारी S/O राम सरन भंडारी (3/4 GR) -1987 ऑपेरशन मेघदूत

3. शहीद हवलदार गणेश गुरुंग S/O आगम गुरुंग (5/4 GR)  - इंडो-पाक वॉर 1965

4. शहीद लांस नायक नरेंद्र गुरुंग S/O लाल सिंह गुरुंग (3/4 GR) - इंडो-पाक वॉर 1965

5. शहीद राइफलमैन राजीव राना S/O राजेंद्र राना (4/4 GR)  -1993 में आतंकियों से मुठभेड़

6. शहीद राइफलमैन बलदेव सिंह S/O दीवान सिंह थापा (1/4 GR) - इंडो-पाक वॉर 1971

7. शहीद राइफलमैन आशीष थापा S/O ईश्वर सिंह थापा (5/4 GR) - ऑपेरशन विजय (कारगिल) 1999

8. शहीद नायक पवन कुमार S/O लाल बहादुर थापा (JAK Rif) - 23 सितंबर 1998 आतंकियों से मुठभेड़






Powered by Blogger.