GSSS का 27 अगस्त को होने वाला गोरखालैंड सपोर्ट में अनशन के टलने की संभावना, हिंसा के चलते मुश्किलें
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : 27 अगस्त रविवार के दिन दिल्ली के जंतर-मंतर में गोरखालैंड संयुक्त संघर्ष समिति (GSSS) की गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर होने वाला एकदिनी भूख हड़ताल और अनशन के टलने की संभावना दिखाई दे रही है। शनिवार को पंचकूला में सीबीआई कोर्ट द्वारा डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को दोषी करार देने के बाद पांच राज्यो में भड़की हिंसा से दिल्ली भी झुलसा हुआ है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में कल जमकर पथराव और हिंसा की घटनाएं हुई है। इसके बाद अब कल जंतर-मंतर में होने वाले GSSS के अनशन का आयोजन होना मुश्किल ही है।
आज दोपहर पुलिस अधिकारियों के होगी मुलाक़ात
GSSS की अंजनि शर्मा ने वीर गोरखा न्यूज पोर्टल को जानकारी देते हुए बताया है कि अभी अनशन को रद्द करने और आगे बढ़ाने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आज दोपहर में पुलिस प्रशासन से मुलाक़ात के बाद GSSS की बैठक के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
दिल्ली के कई इलाकों में लगाई गई थी धारा 144
कल की भड़की हिंसा के बाद राजधानी में कई इलाकों में एहतियातन धारा 144 लगाई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने लोगों के एक जगह इकट्ठे होने पर रोक लगानी शुरू कर दी थी।
Post a Comment