सूर्यकिरण 12 : भारत-नेपाल की 14 दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास सत्र नेपाल हुई संपन्न
वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
सालझंडी : नेपाल और भारत की द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को अधिक मजबूत करने के किए प्रत्येक साल आयोजित होने वाले सूर्यकिरण संयुक्त सैन्य अभ्यास के 12वें संस्करण का आज नेपाल में 14 दिवसीय सत्र सफलतापूर्वक समाप्त हुआ संयुक्त अभ्यास के दौरान दोनों देशों की सेना ने गुरिल्ला वारफेयर, कॉउंटर टेरेरिज्म जैसे सामरिक मिलिट्री एक्सरसाइज साथ में किया।


Post a Comment