वार्ता के बाद मोर्चा प्रमुख बिमल गुरुंग बोले, त्रिपक्षीय बैठक नहीं होने तक बंद रहेगा जारी : Full Audio
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
दार्जिलिंग : आज सिलीगुड़ी के उत्तरकन्या में लगभग ढाई घंटे चले सर्वदलीय बैठक के बाद गोरखा जनमुक्ति मोर्चा प्रमुख बिमल गुरुंग ने एक ऑडियो बयान जारी किया है। बिमल ने ऑडियो सन्देश में कहा है कि जब तक गोरखालैंड को लेकर त्रिपक्षीय बैठक शुरू नहीं होती, तब तक पहाड़ में बंद जारी रहेगा। बिमल गुरुंग के प्रभुत्व को चुनौती देते हुए आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बिनॉय तामंग गुट वाले GJM को तरजीहे देते हुए उनको आधिकारिक रूप से बैठक में शामिल होने दिया था। उसके बाद मोर्चा के बागी नेता बिनॉय तामंग ने बाकायदा GJM के लैटरहेड में बतौर को-कॉर्डिनेटर मीडिया को प्रेस विज्ञप्ति जारी की।

Post a Comment