देहरादून : शहीद गोरखा सैनिक जीत बहादुर थापा की पत्नी को हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट ने दी ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
देहरादून। गढ़ी कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभा परिसर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आचार्य बालकृष्ण जी के हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से देश की रक्षा करते हुए जाबांज गोरखा सैनिक शहीद जीत बहादुर थापा की पत्नी रानी थापा को आर्थिक सहायता हेतु ढाई लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा में लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर राम सिंह प्रधान एवं हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव रमेश थापा भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के उत्तरी क्षेत्र में एलओसी के करीब आतंकवादियों से मुठभेड़ में गोरखा सैनिक नायक जीत बहादुर थापा गंभीर रूप से घायल अवस्था में दिल्ली के आधार अस्पताल में भर्ती किए गए थे। जहां जून माह में उन्होंने अंतिम सांस ली थी। उत्तराखंड के वीर सपूत को सभागार में मौजूद प्रत्येक गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी कुर्बानी को बेमिसाल बताते हुए उनको याद किया।
कार्यक्रम के दौरान भावुक नजर आए शहीद थापा की धर्मपत्नी
देहरादून के बंजारा वाला क्षेत्र में रहने वाले शहीद थापा की धर्मपत्नी रानी थापा एवं उनकी मां सावित्री देवी बेहद गमगीन नजर आए। वीर गोरखा व्या पोर्टल ने उनसे बातचीत करना चाहा तो वह नम आंखों से कुछ ना कह पाने की बात कहते हुए भी सुबकने लगे। उन्होंने हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट को धन्यवाद देते हुए आचार्य बालकृष्ण समेत सारे कार्यकारिणी को अपना आभार प्रकट किया।
हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट की देहरादून शाखा गठित
हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रेम छेत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में देहरादून शाखा की हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं मशहूर समाजसेवी मेजर बीपी थापा, उपाध्यक्ष राजन बस्नेत, महासचिव पुरवा सिंह, सचिव मंजू कार्की, कोषाध्यक्ष कमला थापा, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह एवं माया पवार समेत अन्य सदस्य सरोज गुरु शीलू राई सीमा शाही एवं बुद्धिमान थापा आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment