हिमाचल प्रदेश चुनाव : धर्मशाला विधानसभा सीट से गोरखा उम्मीदवार RS राना ने ठोंकी ताल, BJP-कांग्रेस में मची हड़कंप
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है, इस बार उम्मीद की जा रही है कि धर्मशाला से कोई गोर्खाली व्यक्ति गोरखा बहुल सीट से जीतकर विधानसभा पहुँचेगा। प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीति में भी कई फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। धर्मशाला की अगर बात की जाए तो धर्मशाला में गोरखा समुदाय ने अपने समुदाय से रविंदर सिंह राना को उतारने का मन बनाया है जो भाजपा व कांग्रेस दोनों के समीकरणों को खराब कर सकता है, इसलिए दोनों राष्ट्रीय दलों में अब इस सीट को लेकर हड़कंप मच गया है। राना बैंक अधिकारी रह चुके है और वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के गोरखा संगठन के अध्यक्ष है। गौरतलब है कि धर्मशाला में गोरखा समुदाय की 7 हजार के करीब आबादी है जो कि कांग्रेस समर्थित है जिससे कांग्रेस को इन चुनावों में काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
अगर भाजपा की बात करें तो भाजपा से गोरखा समुदाय ने टिकट की मांग की है। राना का कहना है कि वे गोरखा समुदाय से जरुर हैं लेकिन धर्मशाला की जनता को साथ लेकर चल रहे हैं क्योंकि आज धर्मशाला की जनता बदलाव चाहती है और इसी वजह से जनता के कहने पर वे मैदान में उतरे हैं। वहीं दूसरी तरफ गोरखा समुदाय के उमीदवार उतरने की बात पर धर्मशाला के विधायक व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा का कहना है कि प्रजातांत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। गोरखा समुदाय हमेशा कांग्रेस के साथ रहा है और गोरखा समुदाय के सभी लोग कांग्रेस के साथ है और अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।


Post a Comment