केंद्र सरकार अब देगी ममता को जवाब : दार्जिलिंग पहुंची 3 सदस्यीय NIA टीम, UAPA में अरेस्ट/मौतों की करेगी जांच
कोलकाता/दार्जिलिंग : आखिरकार केंद्र सरकार ने लंबे अंतराल के बाद पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के दमन पूर्ण कार्यवाही को कड़ा जवाब देते हुए दार्जिलिंग पहाड़ में अब तक हुए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग पर संज्ञान लेते हुए कोलकाता से 3 सदस्यीय नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की टीम को दार्जिलिंग भेज दिया है। कल देर रात NIA की टीम दार्जिलिंग पहुंच भी गई है। सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम UAPA के मामलों को खास तवज्जो देते हुए उनकी जांच करेगी एवं एक विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेगी। UAPA अर्थात Unlawful Activities Prevention Act के सहारे एक बार फिर ममता सरकार को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। UAPA के अंतर्गत होने वाली जांच में पहाड़ में हुए गोरखा नेताओं के अवैध गिरफ्तारियों और मौतों पर विशेष नजर रहेगी। NIA की जांच टीम के दार्जिलिंग में आने के खबरों के बाद सियासी खलबली मचनी तय है। पहाड़ में NIA जांच टीम के पहुंचने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार अभी भी पहाड़ में विमल गुरूंग समर्थित गोरखा जनमुक्ति मोर्चा को खुलकर अपना समर्थन दे रही है। इस जांच टीम का पहाड़ में आना त्रिपक्षीय वार्ता के लिए एक कदम भी माना जा रहा है।
GJM ने किया था पूर्व में NIA जांच की मांग
पूर्व में भी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो विमल गुरुंग समेत पार्टी के महासचिव रोशन गिरी द्वारा भी गृह मंत्रालय से कई बार पहाड़ में हुए हिंसक वारदातों गिरफ्तारियों एवं मौतों पर निष्पक्ष जांच के लिए एनआईए की टीम को भेजने का मांग कर चुकी है।
Post a Comment