Header Ads

पूर्व गोरखा सैनिकों के लिए नेपाल के पाल्पा जिले में बनाया गया नया पेंशन शिविर


पल्पा (नेपाल)। नेपाल में पूर्व भारतीय गोरखा सैनिकों के लिए यहां एक पेंशन शिविर बनाया गया है ताकि उन्हें समय पर बिना किसी बाधा के पेंशन मिल सके। इससे पहले पूर्व गोरखा सैनिकों ने अपने हितों के मुद्दों पर चर्चा के लिए एक बैठक की थी जिसमें पेंशन संग्रहण का मुद्दा सूची में शीर्ष पर था। लेकिन अब पेंशन शिविर बनाए जाने के बाद यह समस्या हल हो गई है।

एक पूर्व भारतीय गोरखा सैनिक बिदुर बहादुर थापा ने कहा, “ नेपाल लौटने के बाद हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। हम हर तीन महीने या छह महीने पर पेंशन लेने के लिए गोरखपुर जिले के कुरहाघाट जाया करते थे। इस दौरान कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता था। पेंशन शिविर बनने से यह समस्या दूर हो गई है। ” 

इसके अलावा और भी कई समस्याएं पेंशन लेने में सामने आती थीं। गोरखपुर जाने और वहां से आने में काफी पैसे भी खर्च होते थे जो अब बच जाते हैं। विदित हो कि नेपाल के पाल्पा जिले में करीब एक हजार पूर्व भारतीय गोरखा सैनिक रहते हैं।


No comments

Powered by Blogger.