Header Ads

गोजमुमो ने समर्थकों के बीच बांटी सहायता राशि

बिन्नागुड़ी,चामुर्ची : पृथक गोर्खालैंड को लेकर हो रहे आंदोलन के तहत पिछले 7 व 8 फरवरी को हुए हिंसक दंगों में प्रभावित गोजमुमो समर्थकों को केन्द्रीय गोजमुमो केन्द्रीय कमेटी की ओर से 1,20,000 रुपये नकद व 10 क्विंटल अनाज सहायता के रूप में दिया गया। इसकी जानकारी गोजमुमो मध्य डुवार्स संचालक मधुकर थापा ने दी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय कमेटी की ओर से यह सहयोग राशि दी गयी है। यह सहायता उन्हें दी जा रही है जिनके घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हो। जिसके घर में खाने के बर्तन तक नहीं बचा हो। वैसे लोगों को पांच हजार रुपये नकद व अनाज दिया गया। इसके अलावा जिनके घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है उन्हें दो हजार रुपये और अनाज दिया गया है। मधुकर थापा ने बताया कि इस प्रकार का सहयोग बिन्नागुड़ी, बानरहाट व अन्य इलाकों में भी मिलता रहेगा। साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार भी क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया है। इनके सहयोग से गोर्खा और आदिवासी भाइयों का पुर्नवास होगा। आंदोलन के बारे में उन्होंने बताया कि हमारा संगठन गणतांत्रिक तरीके से गांधीवादी नीति के तहत होती रहेगी।

दूसरी तरफ चामुर्ची ग्राम पंचायत की ओर से डुवार्स हिंसा के शिकार लोगों में 18 क्विंटल गेंहू, छोटे-छोटे बच्चों के लिए कपड़े, पचास त्रिपाल व 80 कंबल वितरित किये गये। चामुर्ची ग्राम पंचायत के प्रधान रुत परिहार ने बताया कि डुवार्स हिंसा के शिकार फारेस्ट बस्ती के लोगों में ये सामान बांटे गये। धूपगुड़ी ब्लाक के बीडीओ हरदीप सिंह ने बताया कि इसके लिए कोई फंड नहीं आया था। हमारे पास जो पहले से मौजूद था वही इन लोगों में बांट दिया गया।

No comments

Powered by Blogger.