Header Ads

दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर बम विस्फोट , 11 लोग मारे गए

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट नम्बर पांच के बाहर बुधवार सुबह हुए एक विस्फोट में कम से कम 11 लोग मारे गए और 50 घायल हो गए। केंद्रीय विशेष सचिव (गृह) यू.के.बंसल ने एकटीवी चैनल को बताया, "विस्फोट में कम से कम चार लोग मारे गए हैं।" पुलिस सूत्रों ने बताया कि बम गेट नम्बर पांच के करीब सुरक्षा काउंटर केपास सम्भवत: ब्रीफकेस में रखा गया था। इसी जगह से आगंतुकों के लिएपास जारी किए जाते हैं। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) धर्मेद्रकुमार ने संवाददाताओं को बताया, "ऐसी आशंका है कि बम सम्भव: ब्रीफकेसमें रखा गया होगा। हमने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और लोगों से उसजगह इकट्ठा नहीं होने को कहा है।" पुलिस ने जहां घायलों की संख्या 25 बताई है वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घायलों की संख्या 50 से 60 के करीब हो सकती है। भगवान दास नाम के एक प्रत्यक्षदर्शीने बताया, "विस्फोट में कई लोगों बुरी तरह जख्मी हुए हैं।" दिल्ली उच्च न्यायालय में चार महीनों के भीतर विस्फोट की यह दूसरीघटना है। अभी-अभी सूचना मिली है कि इस धमाके में मरने वालो की कुल संख्या अब बढ़कर 11 हो चुकी है हालांकि अभी तक सरकार की और से इसकी पुष्टी नहीं हो पायी है

No comments

Powered by Blogger.