Header Ads

कुसुमे रूमाल (1985) के यादगार गीतों का गुलिस्ता

सन 1985 में तुलसी घिमिरे द्वारा निर्देशित फिल्म " कुसुमे रूमाल" ने अपने दौर में अपने गीतों से नेपाली भाषाई श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया था । रणजीत गजमेर ने इस फिल्म में संगीत दिया था जो स्वयं उस दौर में मुम्बई में रहकर आरडी बर्मन और एसडी बर्मन के लिए अपनी विशिष्ठ मादल बजाने की कला से कान्छा मादल वाले के तौर पर प्रसिद्द हो चुके थे। उस वक्त के उदीयमान गायक उदित नारायण ने ना केवल इस फिल्म में अपने स्वर दिए अपितु अभिनय भी किया , उनके द्वारा अभिनय की यह एकमात्र मिसाल है । इसी फिल्म से मराठी मूल की नायिका तृप्ति नाडकर ने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत की थी । भुवन केसी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के गीतों को आपके सामने यूट्यूब के माध्यम से पहुंचा रहा हूँ .

कुसुमे रूमाल - शीर्षक गीत


कुसुमे रूमाल - भुलिगये सम्झाना लाई


कुसुमे रूमाल - सुन भनाना


कुसुमे रूमाल - तिमी नभए जिन्दगानी

No comments

Powered by Blogger.