इंडियन : नेपालीज इश्यूज एंड पर्सपेक्टिव (किताब)
भारत वर्ष में रहने वाले लगभग एक करोड़ नेपाली भाषी गोरखाओ के वजूद की समस्या को ज़ोरदार ढंग से उकेरती इन्ही मुद्दों पर प्रकाश डालती तनका बहादुर सुब्बा की पुस्तक इंडियन नेपालीज इश्यूज एंड पर्सपेक्टिव समक्ष प्रस्तुत है । इस पुस्तक के माध्यम से आप सभी गैर गोरखा लोग भारतमाता के चरणों में सदैव तत्पर रहने वाले गोरखा लोगों और उनके समाज को समझ पाओगे । इसी उद्देश्य के लिए मैंने ये ब्लॉग प्रारम्भ किया है ।

Post a Comment