सम्झना (1987) के यादगार गीतों का गुलिस्ता
नेपाली सिनेमा के स्वर्ण काल माने जाने वाले अस्सी के दशक में 1987 के साल भुवन केसी और तृप्ति नाडकर अभिनीत फिल्म सम्झना ने अपने सुरमधुर संगीत से लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया था। आज तक इस फिल्म के गीत बेहद लोकप्रिय है दीपा नारायण और उदित नारायण ने रणजीत गजमेर के संगीत में शानदार गायिकी को अंजाम दिया है । आप सब के लिए यूट्यूब के माध्यम से इस फिल्म के वीडियो गीत पोस्ट कर रहा हूँ , आप इन शानदार नेपाली गीतों का लुत्फ़ उठाये ।सम्झना - दुई पातो सुईरो
सम्झना - गहिरो गहिरो
सम्झना - के सोचे मईले
सम्झना - उकाली मा

Post a Comment