DON 2 : किंग खान एक बार फिर
शाहरुख़ खान को यूँ ही किंग खान नहीं कहा जाता DON की सफलता के बाद अब एक बार फिर शाहरुख़ खान DON का सिक्वल लेकर हाज़िर है । पहले फिल्म की तरह इस फिल्म में भी किंग खान के साथ बोमन ईरानी , प्रियंका चोपड़ा दिखाई देंगे । फिल्म के डायरेक्शन की कमान पिछली फिल्म की तरह फरहान अख्तर के जिम्मे है लेकिन इस बार लारा दत्ता इस फिल्म में एक नया चेहरा होंगी । किंग खान की यह फिल्म इस साल के आखिर में क्रिसमस पर रिलीज़ होगी । इस फिल्म की कुछ तस्वीरें और आधिकारिक प्रोमो आपके लिए पोस्ट कर रहा हूँ .आधिकारिक प्रोमो
DON 2 की तस्वीरें






Post a Comment