सिक्किम भूकम्प : मृतकों की संख्या 23 हुई
संचार सुविधाएं प्रभावित हुई हैं, जिसके कारण सुदूर क्षेत्रों में सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।" गंगटोक में व्यवसायी अरुण गुरूंग ने कहा, "सिक्किम में लोग अब तक सदमे में हैं। गंगटोक के अधिकतर मकानों में दरारें पड़ गई हैं। सड़कों पर भी दरारें हैं।" गंगटोक में शिक्षक रवि लेपचा के मुताबिक, "मैंने कम से कम छह वाहन क्षतिग्रस्त देखे हैं। भूस्खलन के कारण राजमार्ग पर वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा।" सिक्किम को देश के दूसरे हिस्सों को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 31 ए भी भूस्खलन की वजह से सात स्थानों पर अवरूद्ध हो गया है। पश्चिम बंगाल में सिलिगुड़ी और गंगटोक को जोड़ने वाले 25 पुलों में भी दरारे पड़ गई हैं। इस बीच, उत्तरी व पूर्वी सिक्किम के प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य के लिए सेना, पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के 5,000 जवानों को तैनात किया गया है। रेड हॉर्न्स डिविजन के कमांडर लेफ्टिनेंट एस. एस. नरसिम्हन ने कहा, "हमारी प्राथमिकता भूस्खलन के कारण रास्ते में जमा हुए पत्थरों और मिट्टी को हटाकर सोमवार शाम तक आवाजाही बहाल करना है।" असम की राजधानी गुवाहाटी में भी कई मकानों में दरार और छत गिरने की खबर है। साथ ही एक अपार्टमेंट की लिफ्ट भी गिर गई है। भूकम्पविदों के अनुसार, असम, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश तथा मणिपुर भूकम्प की दृष्टि से विश्व के सर्वाधिक छठे संवेदनशील क्षेत्रों में आते हैं।
Post a Comment