कलिम्पोंग में अब तक 4 मौतों के पुष्टि
सिलीगुड़ी । देश के पूर्वी और उत्तरी इलाके में रविवार को आए भूकम्प में पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में मरने वालों की संख्या कम से कम 10 हो गई है, जबकि 200 से अधिक घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता राशि की घोषण की है। भूकम्प का केंद्र सिक्किम और नेपाल सीमा पर था। इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई थी। अधिकारियों के अनुसार, कलिंपोंग में चार और सिलीगुड़ी, कुर्सियांग में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। सिलीगुड़ी में एक व्यक्ति की मौत भूकम्प के बाद हृदयाघात से हो गई। जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार में चाय बगान के एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि उत्तरी दिनाजपुर में दो लोगों की मौत की खबर है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता राशि देने की घोषणा की। बाद में उन्होंने कुर्सियांग और सिलीगुड़ी में प्रभावित इलाकों का दौरा भी किया। मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारियों के साथ आपात बैठक की और राहत तथा बचाव कार्य के लिए उठाने जाने वाले आवश्यक कदमों की चर्चा की। उन्होंने कहा, "हम मकानों के क्षतिग्रस्त होने तथा अन्य नुकसान का भी आकलन करेंगे और फिर इसके लिए भी मुआवजा तय करेंगे।" सिक्किम से सटे पश्चिम बंगाल के कई इलाकों की इमारतों में दरारें आ गई हैं, जबकि भारी भूस्खलन के कारण सिक्किम व उत्तरी बंगाल के बीच सम्पर्क भी कट गया है। मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाके में और भी भूस्खलन हो सकता है। भूकम्प के और भी झटके आ सकते हैं। भूकम्प के कारण बड़ी तादाद में लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सिलीगुड़ी अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि करीब 40 लोगों को भर्ती किया गया, जबकि 40 अन्य की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई है।
सिक्किम के नजदीक स्थित कलिमपोंग, जलपाईगुड़ी और कूच बिहार जिलों में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई थी। सिलीगुड़ी में एक सब-स्टेशन क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन रविवार रात तक बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। उत्तर बंगाल मामलों के मंत्री गौतम देब ने रविवार रात बताया, "दार्जिलिंग सहित उत्तर बंगाल के ज्यादातर इलाके भूकम्प के बाद बारिश की चपेट में हैं, यहां रविवार रात से लगातार बारिश जारी है। भूकम्प के बाद कलिमपांग और कुर्सियांग में हुए भूस्खलन से स्थिति और भी खराब हो गई है।" एक दमकल अधिकारी ने बताया कि भूकम्प से दीवारों के ढहने और गैस रिसाव के चलते बिजली आपूर्ति की लाइनें और दूरसंचार नेटवर्क बाधित हुए हैं। राज्य सचिवालय, राइटर्स बिल्डिंग्स के पुलिस नियंत्रण कक्षों व कोलकाता स्थित पुलिस मुख्यालयों में एक आपातकालीन हेल्पलाइन (03322145486) शुरू की गई है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता राशि देने की घोषणा की। बाद में उन्होंने कुर्सियांग और सिलीगुड़ी में प्रभावित इलाकों का दौरा भी किया। मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारियों के साथ आपात बैठक की और राहत तथा बचाव कार्य के लिए उठाने जाने वाले आवश्यक कदमों की चर्चा की। उन्होंने कहा, "हम मकानों के क्षतिग्रस्त होने तथा अन्य नुकसान का भी आकलन करेंगे और फिर इसके लिए भी मुआवजा तय करेंगे।" सिक्किम से सटे पश्चिम बंगाल के कई इलाकों की इमारतों में दरारें आ गई हैं, जबकि भारी भूस्खलन के कारण सिक्किम व उत्तरी बंगाल के बीच सम्पर्क भी कट गया है। मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाके में और भी भूस्खलन हो सकता है। भूकम्प के और भी झटके आ सकते हैं। भूकम्प के कारण बड़ी तादाद में लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सिलीगुड़ी अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि करीब 40 लोगों को भर्ती किया गया, जबकि 40 अन्य की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई है।
सिक्किम के नजदीक स्थित कलिमपोंग, जलपाईगुड़ी और कूच बिहार जिलों में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई थी। सिलीगुड़ी में एक सब-स्टेशन क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन रविवार रात तक बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। उत्तर बंगाल मामलों के मंत्री गौतम देब ने रविवार रात बताया, "दार्जिलिंग सहित उत्तर बंगाल के ज्यादातर इलाके भूकम्प के बाद बारिश की चपेट में हैं, यहां रविवार रात से लगातार बारिश जारी है। भूकम्प के बाद कलिमपांग और कुर्सियांग में हुए भूस्खलन से स्थिति और भी खराब हो गई है।" एक दमकल अधिकारी ने बताया कि भूकम्प से दीवारों के ढहने और गैस रिसाव के चलते बिजली आपूर्ति की लाइनें और दूरसंचार नेटवर्क बाधित हुए हैं। राज्य सचिवालय, राइटर्स बिल्डिंग्स के पुलिस नियंत्रण कक्षों व कोलकाता स्थित पुलिस मुख्यालयों में एक आपातकालीन हेल्पलाइन (03322145486) शुरू की गई है।
Post a Comment