हिमूल के लिए सरकार ने मंजूर किए 4 करोड़
दार्जिलिंग. हिमूल की बकाया राशियों के भुगतान के लिए राज्य सरकार ने चार करोड़ रूपए मंजूर कर दिया है। उल्लेखनीय है कि हिमूल के ऊपर करीब साढ़े आठ करोड़ रूपए से ज्यादा राशि बकाया है, जिसके कारण लगातार राशि के भुगतान की मांग की जाती रही है। इस सिलसिले में कई वर्षो से माकपा दार्जिलिंग आंचलिक कमेटी की ओर से लगातार प्रशासन एवं राज्य सरकार के ऊपर दबाव बनाया जा रहा था। इसी के बाद राज्य सरकार ने चार करोड़ रूपए की सहायता देने की घोषणा की थी। इस बात की जानकारी जिला प्रशासन की ओर से दी गई। इस मुद्दे को लेकर दार्जिलिंग जिला कमेटी ने जिलाधिकारी मोहन गांधी के साथ भेंट कर अपनी मांगों के संबंध में फिर शिकायत की। इसी दौरान प्रतिनिधियों को सहायता राशि मंजूर होने की बात से अवगत करवाया गया।माकपा नेता केवी वतार ने बताया कि वर्ष 2010 के अप्रैल माह से दूध देने वाले ग्वालों का करीब दो करोड़ 70 लाख रुपए बकाया है। इसके अलावा चारे का बकाया चार करोड़ रुपए से अधिक है। माकपा दार्जिलिंग-सिलीगुड़ी मार्ग के मरम्मत के लिए भी अधिकारियों से मांग की है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर विचार किया जाएगा और शीघ्र ही इस दिशा में कदम उठाया जाएगा।

Post a Comment