Header Ads

दीक्षांत समारोह में छात्रों ने मनाई खुशियां

सिलीगुड़ी. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 24वां दीक्षांत समारोह से मनाया गया। इसका क्षेत्रीय आयोजन शहर के कंचनजंघा स्टेडियम में किया गया। जिसमें हर्षोल्लास के माहौल में सैकड़ों विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई। समारोह में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पाठ्यक्रम पूरा होनी की खुशी के साथ विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को बधाईयां दीं। साथ ही उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मानसदास गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में शिक्षा के क्षेत्र में इग्नू की गतिविधियां सराहनीय हैं। यह रोजगारपरक शिक्षा भी उपलब्ध करा रहा है, जो छात्रों के लिए काफी हितकारी साबित हो रहा है।
समारोह में प्रो. गुप्ता ने विभिन्न पाठ्यक्रमों और विषयों में उत्तीर्ण हुए करीब 585 छात्रों को उपाधियां प्रदान कीं। सभी ने हर्ष जाहिर किया कि सिलीगुड़ी क्षेत्रीय केंद्र से संबद्ध एमए ग्रामीण विकास की छात्रा देवोलीना सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिन्हें दिल्ली में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। दीक्षांत समारोह में इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. योनाह भूटिया ने कहा कि क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत फिलहाल 24 शिक्षा केंद्र काम कर रहे हैं। जिनमें छात्रों को 74 विषयों पर शिक्षा दी जा रही है। छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन केंद्र के लिए गर्व की बात है। समारोह को रघुनाथगंज के इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के एआरडी डॉ. यूएन त्रिपाठी ने भी संबोधित किया और छात्रों का उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

(साभार - जागरण )

No comments

Powered by Blogger.