Header Ads

सिक्किम में 400 विदेशी नागरिक फंसे

नई दिल्ली। देश के पूर्वी एवं उत्तर इलाके में रविवार शाम आए 6.8 तीव्रता के भूकम्प के बाद सिक्किम के उत्तरी क्षेत्र में करीब 400 विदेशी नागरिक फंसे हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया कि फंसे विदेशी नागरिकों में ज्यादातर के पर्यटक होने की सम्भावना है। मंत्रालय से जारी ताजे आंकड़े के मुताबिक भूकम्प से अकेले सिक्किम में कम से कम 61 लोग मारे गए हैं। सिक्किम से प्राप्त रपटों के अनुसार मृतकों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है। बयान के मुताबिक, "मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि राहत एवं बचाव टीमों का सुदूरवर्ती इलाकों में पहुंचना जारी है।" ज्ञात हो कि भूकम्प से कुल 700 घर गिरे हैं। जबकि बारिश और भूस्खलन से राहत कार्यो में बाधा पहुंची है। राहत कार्य के लिए 5500 सेना के जवानों को तैनात किया गया है। भूकम्प से प्रभावित सिक्किम के उत्तरी इलाके में विमानों और हेलीकॉप्टर से खाद्य सामग्रियां भी गिराई गई हैं।

No comments

Powered by Blogger.