Header Ads

वाम मोर्चा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा कालिम्पोंग

कालिम्पोंग। भूकंप प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के लिए बुधवार को वाम मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल महकमा पहुंचा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने पीड़ित लोगों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। सभी स्थानों का निरीक्षण किया और कहा कि इसकी रिपोर्ट तैयार करके संसद के समक्ष पेश की जाएगी। कालचीनी के सांसद मनोहर तिर्की ने कहा कि यहां भूकंप ने काफी कहर बरपाया है और इसका व्यापक असर भी पड़ा है। इसकी भरपाई कई दिनों तक नहीं हो पाएगी। भूकंप के कारण कालिम्पोंग में जानमाल की काफी क्षति हुई है और यह जरूरी है कि पीड़ितों को मुआवजा राशि अतिशीघ्र दी जाए।
उन्होंने कहा कि स्थिति की जानकारी लेने के बाद इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी और यथासंभव हर मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस बारे में विभिन्न भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया गया और यहां पीड़ितों से बातचीत की गई है। सभी जानकारी जुटा ली गई हैं। उनके साथ राज्यसभा सांसद सामल चक्रवर्ती, विधायक स्वदेश चक्रवर्ती, पूर्व राज्य मंत्री देवेश शाह, सांसद प्रभोत पांडा सहित अन्य लोग रहे। वाम मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग के बंगले पर पहुंचा और यहां महकमा शासक एलएन शेर्पा के साथ बैठक करके पूरे नुकसान की जानकारी ली। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने भालूखोप के लमिनी गांव के पीड़ितों से मिलने राहत शिविर में पहुंचे और यहां लोगों से बातचीत की।

No comments

Powered by Blogger.