डैनी और आशा भोंसले का गाया नेपाली लोकगीत
नेपाली संगीत की विधा को डैनी डेनजोगप्पा ने शानदार योगदान देकर और समृद्ध किया है , नेपाली लोकगीत का एक प्रकार "दोहरी गीत " है , जिसे नेपाली भाषी व्यक्ति बेहद पसंद करता है । डैनी और आशा भोंसले द्वारा गाये गए इस बहुत साल पुराने गीत "आगे आगे तोपई को गोला" को आपके सामने यूट्यूब के माध्यम से पहुंचा रहा हूँ आशा करता हूँ कि आपको यह गीत पसंद आएगा ।गीत - आगे आगे तोपई को गोला

Post a Comment