डैनी डेनजोगप्पा के गाये अनमोल नेपाली गीत
डैनी डेनजोगप्पा ने अस्सी के दशक में बहुत सारे नेपाली गीतों को अपनी आवाज़ में गया था । उनमे से कई गीत उस समय नेपाल के राष्ट्रीय टेलिविज़न के लिए खासतौर से बनाए गए थे । इन गीतों ने उस वक्त से लेकर अब तक के पीढ़ी में गहरी छाप छोडी है , डैनी की मखमली आवाज़ में गाये इन गीतों को आज भी कई समारोह में गया सुना जाता है । खासकर "कांछी लाई घुमाउने काठमांडू शाहर" तो नेपाली गीतों में कालजयी गीत के रूप में जगह बना चुकी है , डैनी के गाये कुछ गीत आपके लिए यहाँ पर दिया जा रहा है ।कांछी लाई घुमाउने काठमांडू शहर
चिसो चिसो हावा म
हयू भन्दा चिसो

Post a Comment