Header Ads

कैलाश खैर ने भी गाया अब नेपाली गाना

दीपक राई
नेपाली भाषी सिनेमा के अलावा संगीत का एक बहुत लंबा और सुनहरा इतिहास रहा है , इस भाषा में कई दिग्गजों ने गाने गाये है जिनमे लता मंगेशकर ,आशा भोंसले,मन्ना डे , कुमार सानु,अभिजीत ,सोनू निगम जैसे गायक रहे है । अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है और वो नाम है बॉलीवुड के मशहूर पार्श्वगायक कैलाश खैर , जिन्होंने अभी हाल ही में नेपाली फिल्म "काठमांडू" के लिए भी शीर्षक गीत गाकर उन्होंने इसी परंपरा को आगे बढ़ाया है । कैलाश खैर कितना अच्छा गाना गाते इसका जवाब तो सबके पास है लेकिन अब आपको उनके द्वारा गाये नेपाली गीत "कान्छी-कान्छी " को सुनकर बताये कि उन्होंने नेपाली भाषा में यह गीत कैसा गया है ?

कान्छी-कान्छी लाइव कन्सर्ट


काठमांडू शीर्षक गीत ऑडियो

No comments

Powered by Blogger.