कुछ वर्षो तक सिक्किम में भूकम्प की आशंका नहीं
इस कारण राज्य के उत्तरी हिस्से को ही भूकम्प के झटके का सामना करना पड़ा है और दक्षिणी हिस्से में कोई खास समस्या नहीं हुई है।" नाथ ने कहा, "यह निश्चितरूप से भयानक भूकम्प था और इसके कारण बाद में भी कई झटके महसूस किए गए। इसलिए मैं कह सकता हूं कि कम से कम अगले कुछ वर्षो तक सिक्किम में इस तरह का भूकम्प नहीं आएगा।" उन्होंने उन रपटों को बकवास बताया, जिनमें कहा गया है कि भूकम्प का केंद्र उत्तरी जिले में मांगन था। नाथ ने कहा, "मुझे नहीं पता कि ये रपटें कहा से आ रही है कि मांगन भूकम्प का केंद्र था। यह मध्य सिक्किम का हिस्सा है। यदि मांगन केंद्र रहा होता पूरा भूटान और उत्तरी बंगाल में सिलीगुड़ी तक का क्षेत्र मलबे में तब्दील हो गया होता।" नाथ ने कहा कि भारत में भूकम्प का मुख्य कारण भारतीय प्लेट के यूरेशियन प्लेट के नीचे चला जाना है। उन्होंने कहा, "भारतीय प्लेट अभी भी यूरेशियन प्लेट के नीचे सरक रही है।"
Post a Comment