Header Ads

किसानो को वितरित हो रहे है क्रेडिट कार्ड

कालिम्पोंग। स्थानीय कृषक कल्याण संगठन के सभागार में बैंक आफ इंडिया की ओर से पांच किसानों में किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। आने वाले दिनों में 23 और कृषकों को क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा था। बैंक के स्थापना दिवस पर समारोह के दौरान किसानों में इसका वितरण किया गया। क्रेडिट कार्ड कृषकों को तीन वर्ष के लिए सात प्रतिशत के ब्याज दर से पशु पालन तथा अन्य कृषि कार्यो के लिए दिया गया है।

विकास का तैयार हो रहा ब्लू प्रिंट

गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के तहत पहाड़ का विकास करने के लिए गोजमुमो ने अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिया है। पहले चरण में सभी स्थानों का चयन और विकास कार्यो को गति देने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए मोर्चा के दल ने सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। दल में स्टडी फोरम सदस्य डॉ. आरबी भुजेल, विनोद प्रकाश शर्मा, अमर राई तथा बसंत राई शामिल हैं। इस बाबत आरबी भुजेल ने बताया कि कालिम्पोंग में सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है।

No comments

Powered by Blogger.