Header Ads

आपदा प्रबंधन यूनिट लगाने का कर रहे प्रयास

कालिम्पोंग। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता व कालिम्पोंग के विधायक डॉ. हर्क बहादुर क्षेत्री ने कहा कि पहाड़ में आपदाओं के पूर्वाभास के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की यूनिट लगाई जानी चाहिए। यह हिल्स में लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है। कई वर्षो से यहां के लोग प्राकृतिक आपदा झेल रहे हैं और इसके कारण अभी तक जानमाल की काफी हानि हो चुकी है। प्रयास किया जा रहा है कि शीघ्र ही पहाड़ के लिए आपदा प्रबंधन की यूनिट लगाई जाए। इसके लिए शासन स्तर पर भी बातचीत की जा रही है। बुधवार को भालूखोप इलाके के भ्रमण पर आए डॉ. क्षेत्री ने कहा कि जिस दिन भूकंप आया, उस समय वह कोलकाता में थे। जानकारी मिलते ही कालिम्पोंग पहुंचे।
पूर्व
में भी गोजमुमो ने सरकार से आपदा प्रबंधन के तहत पहाड़ को सुविधाएं दिलाने के लिए शासन को अवगत कराया था, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह यूनिट काफी कारगर साबित हो सकती है, लेकिन अभी तक इस पर कोई विचार नहीं किया गया है। आने वाले दिनों में इसके लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में जापान में सुनामी का कहर बरपा था, लेकिन इसमें ज्यादा तबाही इसलिए नहीं हुई क्योंकि इसकी जानकारी लोगों को पहले मिल गई थी और इससे राहत कार्यो में काफी मदद मिली। उन्होंने बताया कि भूकंप आने के कारण सबसे ज्यादा नुकसान इसी महकमा को हुआ है। कालिम्पोंग में करीब साढ़े 52 करोड़ की क्षति हुई है। हालांकि इसमें पीडब्लूडी की रिपोर्ट शामिल नहीं है, लेकिन राहत कार्यो में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविरों में रह रहे लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है। आने वाले दिनों में प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर लोगों को मदद दी जाएगी और क्षतिपूर्ति भी प्रदान की जाएगी।

No comments

Powered by Blogger.