नियम विरूद्घ बन रहे भवन प्रशासन की कमजोरी
इन्हें सिक्किम से सबक लेने की आवश्यकता है और इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में मुसीबत बढ़ जाएगी। इससे जान-माल का काफी नुकसान होने की भी संभावना बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि नगरपालिका ने भवन और व्यवसायिक भवनों के निर्माण के लिए मानक तो तय कर दिये हैं, लेकिन इसे स्वयं अधिकारी ही भूल गए हैं। लगातार भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं और लोगों को इससे काफी समस्या हो रही है। इसके बावजूद प्रशासन लगातार इसकी अनदेखी कर रहा है। प्राकृतिक प्रकोप के कारण पूर्व में भी कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अवैध निर्माण पर रोक लगाया जाना चाहिए। नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बहुमंजिला इमारतें सत्ता दल को खुश करने के लिए बनाया जा रहा है और अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। आरबी राई ने सिक्किम में भूकंप से मरने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
Post a Comment