Header Ads

कर्सियांग में विद्युत आपूर्ति रही ठप

कर्सियांग मौसम के बिगड़े मिजाज से जनजीवन प्रभावित हो गया है। हवाओं के चलने और खराब मौसम के कारण बुधवार सायंकाल तकरीबन साढ़े पांच बजे से इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार देर रात तक विद्युत आपूर्ति ठप रही और इसके कारण लोगों को काफी समस्या हुई। ज्यादातर लोगों के फोन, मोबाइल डिस्चार्ज हो गए हैं। फैक्स, इंटरनेट का कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो गया है। विद्युत विभाग मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सायं अचानक कर्सियांग के करबीर क्षेत्र में स्थित विद्युत विभाग के सब स्टेशन में आग लग जाने के कारण विद्युत के तार नष्ट हो गए। इसके कारण विद्युत आपूर्ति ठप है। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है, लेकिन लोगों की मुसीबत कम नहीं हुई।

No comments

Powered by Blogger.